Hindi, asked by neelofarahmed19, 11 months ago

Kavi Ne Govind ki kya visheshta bataiy hai class 9 raidas ke pad ​

Answers

Answered by bhatiamona
8

कवि ने गोविंद की क्या विशेषताएँ बताई है :

उत्तर : कवि रैदास ने अपने स्वामी को ‘लाल’, गरीब निवाजु, गुसईआ, गोविंद आदि नामों से पुकारते है।

कवि ने गोविंद की दयालु और कृपानिधान कहा है। गोविंद दिन-दुखियों पर दया करने वाले प्रभु ही है और सब का ध्यान रखते है| वह निडर है तथा गरीबों के रखवाले हैं। ईश्वर अछूतों के उद्धारक हैं तथा नीच को भी ऊँचा बनाने वाले हैं। अछूतों के उद्धारक हैं तथा नीच को भी ऊँचा बनाने वाले हैं।

गोबिंद सबका भला करते हैं। वे समर्थ और सक्षम हैं। दीन और दुखियों का कष्ट हरकर उन्हें सामर्थ्यवान बनाते हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/6961851

रैदास के पदों से हमें क्या संदेश मिलता है ? पाठ 1 स्पर्श

Similar questions