Hindi, asked by varsha7046, 10 months ago

kavi ne kyu kaha hain ki kushbu rachta hain hath chapter khushbu rachte hain hath​

Answers

Answered by jayathakur3939
7

प्रशन :- कवि ने यह क्यों कहा है कि ‘खुशबू रचते हैं हाथ’?

उत्तर :- कवि ने ऐसा इसलिए कहा कि गंदगी में जीवन व्यतीत करनेवाले लोगों के हाथ खुशबूदार पदार्थों की रचना करते हैं। क्योंकि ये लोग स्वयं बदहाली और विषम परिस्थितियों में अपना जीवन बिताते हैं परन्तु दूसरों का जीवन खुशहाल बनाते हैं।  वह अगरबतियाँ बनाते हैं  जो चारों ओर खुशबू फैलती है |

यहाँ पर कवि श्रमिकों की प्रशंसा नहीं करना चाहता है बल्कि वह यह कहना चाहता है कि हमें उनकी दशा सुधारने की बात सोचनी चाहिए। हमें भी अपना नैतिक कर्तव्य समझकर ऐसे मजदूर वर्ग के लिए कार्य करना चाहिए।

Answered by dangiaachalgmailcom
0
  1. कवि ने इसलिए ऐसा कहा है क्योंकि इन गरीब मजदूर के हाथ सुगंधित अगरबत्ती ओ का निर्माण करते हैं तथा हमारे जीवन को सुख सुविधा उपलब्ध करते हैं खुशबू महक आते हैं जिससे ऐसा लगता है कि अत्यंत प्रभुत्व वातावरण में रहकर भी इनके हाथ हमारे लिए सुख सुविधा से भरी वस्तुओं का निर्माण करते हैं
Similar questions