Hindi, asked by Rushi9415, 1 year ago

Kavi ne shishu ki muskan ko danturit muskan kyu kaha hai.

Answers

Answered by mdkaifg
56

कवि ने शिशु की मुस्कान को दंतुरित मुस्कान इसलिए कहा है क्योंकि जब कोई शिशु हंसता है तो वह अपना दूध का दात निकाल कर हंसता है

और उसके दांत ही उसकी असली खुशी को जाहिर करते हैं

Answered by bhatiamona
23

यह प्रश्न दांत वाली मुस्कान पाठ से लिया गया है |

इस कविता में कवि नागार्जुन ने बच्चे की मुस्कान के सौंदर्य के बारे में बताया है। कवि को अपने बच्चे की दंतुरित मुस्कान बहुत ही मोहक और सुंदर लगती है और वह उसे देखकर अभिभूत  हो उठते है | कवि के अनुकूल उसकी मुस्कान से मृतक व्यक्ति भी प्राप्त कर सकता है |  इस कवि पंक्ति द्वारा यह बताना चाहते है की उनके बच्चे की प्यारी और मधुर मुस्कान को देखकर कवि का मन प्रभावित हो जाता है |

Similar questions