Hindi, asked by jagjeetsingh76464, 11 months ago

Kavi Pushp ki Tandra aur aalsi Dur hatane ke liye kya karna chahta hai?​

Answers

Answered by tanishka0365
33

Answer:

कवि सोए हुए पुष्पों की तंद्रा एवं आलस्य को दूर हटाने के लिए उन्हें अपने कोमल कोमल प्यारे सपने भेंट करना चाहता है। वह उन सोई कलियों को अपने हाथों से सहलाना चाहता है। उन कलियों के लिए सूर्य को प्रकट कर उन्हें जगाना चाहता है। कवि प्रत्येक स्तर पर कलियों की निद्रा को दूर करना एवं भगाना चाहता है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।

Answered by Alizakbrainliest
11

Explanation:

पुष्पों की तंद्रा व आलस को हटाने के लिए कवि अपने स्पर्श से उन्हें जगाने का प्रयास करता है। जिस तरह वसंत आने पर उसके मधुर स्पर्श से फूल और कलियाँ खिल जाती हैं उसी तरह कवि भी प्रयत्नशील है।

ummed hai uttar sahi hoga

Similar questions