Hindi, asked by venkatmahesh06, 4 months ago

kavi rahem ke anusar saccha methr kaisa hothahai​

Answers

Answered by teeshajindal11193
1

Answer:

प्रश्न- सच्चा मित्र कौन होता है?

उत्तर – सगे-संबंधी रूपी संपति कई प्रकार के रीति-रिवाजों से बनते हैं। पर जो व्यक्ति आपके मुश्किल के समय में आपकी मदद करता है या आपको मुसीबत से बचाता है वही आपका सच्चा मित्र होता है।

according to me,

किसी भी व्यक्ति के जीवन को सफल और खुशनुमा बनाने में कुछ ख़ास लोगों का अहम हाथ होता है. इनमें से कुछ लोग आपके परिवार से, तो कुछ लोग बाहर से भी हो सकते हैं. सच्चे मित्र इस लिस्ट में सबसे ऊपर होते हैं. सच्चे मित्र का मिल जाना अपने आप में बेहद भाग्यशाली भेंट है.

लेकिन समस्या यह है कि सच्चे मित्र को कैसे पहचाना जाए? आईये, जानते हैं वह 10 गुण, जिनसे आप जान सकते हैं कि सच्चे मित्रों की क्या विशेषता होती हैं और जिनको जान कर आप सच्चे और स्वार्थी मित्रों में भेद कर सकते हैं.

  • आपकी पीठ पीछे बुराई नहीं करते

  • सच्चे मित्र आपको सुनते हैं

  • नीचा दिखाने की कोशिश नहीं करते

  • अच्छे दोस्त व्यर्थ की बहस में नहीं पड़ते

  • अतीत के बारे में कभी बात नहीं करते

  • आपको हतोत्साहित नहीं करते

  • वे आप का साथ नहीं छोड़ते

  • वे आपकी सफलता से नहीं जलते
Answered by piyasiya5
0

Answer:

PLZ MARK AS BRAINLIEST

Similar questions