Hindi, asked by sankhalaindira, 5 months ago

Kavi raskhan Hindi Muslim Ekta ke Pratik hai ek anuched likho​

Answers

Answered by deepali1234shah
1

Answer:

मध्यकाल में जब अरब, तुर्क और ईरान के मुस्लिम शासकों द्वारा भारत में हिन्दुओं पर अत्याचार कर उनका धर्मांतरण किया जा रहा था तो उस काल में हिन्दू-मुस्लिम एकता के लिए सैकड़ों चमत्कारिक सिद्ध, संतों और सूफी साधुओं का जन्म हुआ। इसके बाद भी हिन्दू और मुस्लिमों की एकता के लिए कई संतों का जन्म हुआ लेकिन सभी के एकता के प्रयास राजनीतिज्ञों ने असफल कर दिए।

मध्यकाल की भयानक तपिश और तमस के बीच भारत में ऐसे कुछ संत हुए जिन्होंने शांति की रोशनी फैलाकर घावों पर ठंडे पानी की पट्टी रखी। उन्होंने हिन्दू और मुसलमानों को सचाई समझाने का प्रयास किया और एकता को कायम रखने के लिए हरसंभव प्रयास किए। लेकिन उनके जाने के बाद आज सबकुछ फिर वैसा का वैसा ही है। आओ जानते हैं ऐसे 7 संतों के बारे में जिन्होंने हिन्दू और मुसलमानों की एकता के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया।

Explanation:

Please follow me

Please mark my answer as BRAINLIEST

Similar questions