Hindi, asked by vicky7948, 10 months ago

Kavi samaj me kya kya Parivartan karna chahta hai

Answers

Answered by mf906066
5

Answer:

कवि समाज में व्याप्त रूढ़ियों , कुरीतियों और अंधविशवास को हटाकर इन ही सबके बीच समाज में केद युवाओं को इससे बाहर निकालकर पुराने समाज को हटाकर उसमें परिवर्तन करके समाज को इन रूढ़ियों , कुरीतियों और अंधविशवास को हटाकर एक नए समाज का निर्माण करना चाहता है।

Answered by qwstoke
0

कवि समाज में व्याप्त गलत रीति रिवाजों , रूढ़िवादी विचारों को मिटाना चाहता है

- विप्लव गायन कविता में कवि बालकृष्ण शर्मा नवीन समाज में अनेक परिवर्तन करके लोगों में जागरूकता लाना चाहता है।

- विप्लव गायन का अर्थ है " क्रांति के लिए आह्वान करना ।" कवि का मानना है कि विप्लव गायन के द्वारा वह लोगों को नव निर्माण के लिए जागृत कर सकता है। कवि कहता है कि सुंदर राष्ट्र के निर्माण के लिए पुराने रीति रिवाजों का त्याग करना होगा।

- विप्लव के माध्यम से कवि क्रांति की हिलोरे लाना चाहता है। कवि विकास व गतिशीलता में रुकावटों से संघर्ष करके नव निर्माण करना चाहता है।

Similar questions