Hindi, asked by divyakundnani123, 1 year ago

kavita pratiyogita me pratham ane par apne mitra ko patra

Answers

Answered by ayush579
6
आपका उत्तर ये रहा ☺️
परीक्षा भवन

नई दिल्ली

दिनांक: 25 सितंबर, 20....

प्रिय मित्र,

नमस्कार।

     आज पिताजी का पत्र मिला। अन्य बातों के साथ ही उन्होंने तुम्हारे विषय में भी लिखा है कि पिछले माह हुई अंतर्विद्यालय कविता प्रतियोगिता में तुम्हें प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। यह पढ़कर मुझे जो खुशी हुई उसका वर्णन नहीं किया जा सकता है। इस सफलता के लिए मेरी ओर से हार्दिक बधाई स्वीकार करें। यह शुभ समाचार सुनकर सभी मित्र अत्यधिक प्रसन्न हुए। तुम्हारा अभिन्न मित्र होने के कारण मैं तुम्हारे स्थान उनकी बधाई स्वीकार करता रहा। बचपन से ही तुम में भाषण देने की कला व तर्क शक्ति का बाहुल्य था। "होनहार बिरवान के होत चीकने पात" उक्ति तुम पर पूरी तरह से चरितार्थ होती है। मेरी भगवान से यही प्रार्थना है कि भविष्य में भी तुम इस प्रकार सफलता प्राप्त करते रहो।

     मेरी ओर से अंकल और आंटी को प्रणाम कहना।


तुम्हारा मित्र

Answered by Banjeet1141
1

Answer:

परीक्षा भवन

नई दिल्ली

दिनांक: 05 सितंबर, 2022

प्रिय मित्र,

नमस्कार।

           आज पिताजी का पत्र मिला। अन्य बातों के साथ ही उन्होंने तुम्हारे विषय में भी लिखा है कि पिछले माह हुई अंतर्विद्यालय कविता प्रतियोगिता में तुम्हें प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। यह पढ़कर मुझे जो खुशी हुई उसका वर्णन नहीं किया जा सकता है। इस सफलता के लिए मेरी ओर से हार्दिक बधाई स्वीकार करें। यह शुभ समाचार सुनकर सभी मित्र अत्यधिक प्रसन्न हुए। तुम्हारा अभिन्न मित्र होने के कारण मैं तुम्हारे स्थान उनकी बधाई स्वीकार करता रहा। बचपन से ही तुम में भाषण देने की कला तर्क शक्ति का बाहुल्य था। "होनहार बिरवान के होत चीकने पात" उक्ति तुम पर पूरी तरह से चरितार्थ होती है।

               मेरी भगवान से यही प्रार्थना है कि भविष्य में भी तुम इस प्रकार सफलता प्राप्त करते रहो।

                   मेरे ओर से बड़ों को प्रणाम कहना |

तुम्हारा मित्र

आशीष

Read here more-

Apne Mitra ko football Pratiyogita Mein Pratham Sthan aane par Ek Badhai Patra

https://brainly.in/question/13913670

Vaad vivaad Pratiyogita mein Pratham aane par Apne Mitra ko Badhai Patra likho

https://brainly.in/question/3705556

Similar questions