Kavitha on charminar in hindi
Answers
Answered by
28
चारमीनार जो खड़ा है
निजाम का शहर
हैदराबाद--
बदल गया है समय के साथ
और--
चारमीनार जो खड़ा है
सदियो से मूक
एक गवाह बनकर
इस बदलाव को
देख रहा है इस बदलते शहर के
तहज़ीब को
बङी बारीकी से
पुरानी सड़के अब चमकने लगी है
किंतु--
अब भी दौड़ रहे है
नन्हे नंगे पैर
उन सड़को पर दौड़ती हुई
गाङियो के पीछे
उन नंगे पैरो पर दौड़ते
बचपन को सरकार
कल का नागरिक कहती है
इधर लोग रोज देख रहे है
चारमीनार को
और सोच रहे है उस एक
मूक - बहरा मीनार मात्र
किंतु--
इसी चारमीनार ने
देखी और सुनी है
हर बार तमाम
भयंकर चीखें ।
निजाम का शहर
हैदराबाद--
बदल गया है समय के साथ
और--
चारमीनार जो खड़ा है
सदियो से मूक
एक गवाह बनकर
इस बदलाव को
देख रहा है इस बदलते शहर के
तहज़ीब को
बङी बारीकी से
पुरानी सड़के अब चमकने लगी है
किंतु--
अब भी दौड़ रहे है
नन्हे नंगे पैर
उन सड़को पर दौड़ती हुई
गाङियो के पीछे
उन नंगे पैरो पर दौड़ते
बचपन को सरकार
कल का नागरिक कहती है
इधर लोग रोज देख रहे है
चारमीनार को
और सोच रहे है उस एक
मूक - बहरा मीनार मात्र
किंतु--
इसी चारमीनार ने
देखी और सुनी है
हर बार तमाम
भयंकर चीखें ।
Attachments:
StylishRahul:
Beautiful answer! ❤❤
Similar questions