Hindi, asked by Akaahdeep2373, 10 months ago

Kavivar hariadh ji ne tinke ki mehta kis prakar darsai hai

Answers

Answered by abhishekmishra737007
1

Answer:

Ramayan सीरियल इन दिनों DD National पर बड़े चाव से देखा जा रहा है। दर्शकों ने ध्‍यान दिया होगा कि रावण की कैद में लंका स्थित वाटिका में सीता माता जिस वृक्ष के नीचे बैठती हैं, वहां वे अपने हाथ में घास का तिनका लेकर रखती हैं। जब भी रावण वहां आता है, Sita सीता उस तिनके को उठा लेती हैं। बहुत सारे लोगों को इसका वास्‍तविक कारण पता नहीं होगा लेकिन हम आपको इसकी वजह बता रहे हैं। आप भी इसे पढ़ें और जानिये घास के तिनके का क्‍या रहस्‍य है।

Explanation:

रावण ने जब माँ सीता जी का हरण करके लंका ले गया तब लंका मे सीता जी वट वृक्ष के नीचे बैठ कर चिंतन करने लगी। रावण बार बार आकर माँ सीता जी को धमकाता था, लेकिन माँ सीता जी कुछ नहीं बोलती थी। यहाँ तक की रावण ने श्री राम जी के वेश भूषा मे आकर माँ सीता जी को भ्रमित करने की भी कोशिश की लेकिन फिर भी सफल नहीं हुआ। रावण थक हार कर जब अपने शयन कक्ष मे गया तो मंदोदरी ने उससे कहा आप तो राम का वेश धर कर गये थे, फिर क्या हुआ? रावण बोला- जब मैं राम का रूप लेकर सीता के समक्ष गया तो सीता मुझे नजर ही नहीं आ रही थी। रावण अपनी समस्त ताकत लगा चुका था लेकिन जिस जगत जननी माँ को आज तक कोई नहीं समझ सका, उन्हें रावण भी कैसे समझ पाता ! रावण एक बार फिर आया और बोला मैं तुमसे सीधे सीधे संवाद करता हूँ लेकिन तुम कैसी नारी हो कि मेरे आते ही घास का तिनका उठाकर उसे ही घूर-घूर कर देखने लगती हो,

Similar questions