Hindi, asked by Anubhavsingh3890, 1 year ago

kavyasundarya kaise likhate hai?

Answers

Answered by rohitsharma2k613
0

Answer:

लंबी कव‌िताएं या गजल ‌लिखना मुश्किल लग रहा है, तो आप अपनी भावनाएं हाइकु के जरिये भी बयां कर सकते हैं। हाइकू मूल रूप से जापानी कविता का एक प्रकार है। जापान के मात्सुओ बाशों ने 17वीं शताब्दी में कविता के इस रूप की नींव रखी। इसके बाद यह विधा इतनी मशहूर हुई कि अब यह सिर्फ जापान तक सीमित नहीं है। दुनिया भर में हाइकु कविताएं लिखी जा रही हैं। इसे लिखने का एक विशेष तरीका है। यह तीन लाइनों की कविता है। पहली लाइन में पांच वर्ण होते हैं। दूसरी में सात वर्ण और तीसरी में फिर पांच वर्ण। इस तरह हाइकु की तीन लाइनों में कुल सत्रह वर्ण (स्वर या स्वरयुक्त व्यंजन होते हैं) स्वर रहित व्यंजन (हलन्त) की गिनती नहीं की जाती, जैसे सत्कार में त् की गिनती नहीं की जाएगी। इस शब्द में स, का और र की ही गिनती की जाएगी। इस गिनती में छोटी और बड़ी मात्रा एक समान रूप से गिनी जाती है। उदाहरण के ल‌िए सत्कार में 1+1+1=3 वर्ण ही माने जाएंगे। तीनों लाइनें अपने आप में पूरी होनी चाह‌िए। ऐसा न हो क‌ि एक ही लाइन को तीन हिस्सों में तोड़कर लिख दिया जाए। अंग्रेजी में हाइकु कविता लिखने के ल‌िए तीन लाइनों में से पहले लाइन में पांच स‌िलेबल होंगे। दूसरी में सात सिलेबल और तीसरी में पांच सिलेबल। सिलेबल का अर्थ है शब्दांश। इसमें ध्वन‌ि को नहीं गिना जाता। मसलन water में दो शब्दांश हैं- वा और टर। हाइकु लिखते शब्दों और वर्णों की सीमा के साथ यह ध्यान रखना भी जरूरी है क‌ि तीनों लाइनों के बिंब एक-दूसरे से संबंध‌ित हों और एक-दूसरे को पूरा करते हों। जापानी कविता से प्रेरित होकर तमाम भाषाओं में हाइकु लिखे जा रहे हैं। आकाशवाणी दिल्ली और दूरदर्शन भी हाइकु कविताओं को कविगोष्ठियों के माध्यम से प्रसारित कर रहे हैं। हिंदी में हाइकु के ल‌िए एक विशेष पत्रिका हाइकु दर्पण भी प्रकाशित की जा रही है। हाइकु कविता पर डॉ. करुणेश प्रकाश भट्ट ने लखनऊ विश्वविद्यालय से शोध कार्य भी किया है।

इसे और अच्छी तरह जानने-समझने के ल‌िए दुनिया की दस मशहूर हाइकु कविताएं पढ़‌िए-

1.

From time to time

The clouds give rest

To the moon-beholders.

– Matsuo Bashō

2.

An old silent pond…

A frog jumps into the pond,

splash! Silence again.

– Matsuo Bashō

3.

One apple, alone

In the abandoned orchard

reddens for winter

― Patrick Blanche

4.

The year’s first day …

thoughts come, and with them, loneliness;

dusk approaches.

― Matsuo Basho,

5.

जल चढ़ाया

तो सूर्य ने लौटाए

घने बादल ।

-कुंवर बेचैन

6.

जन्म मरण

समय की गति के

हैं दो चरण

-गोपालदास नीरज

7.

वर्षा ने बुने

शीशे की खिड़की पे

बूंदों के तार ।

-कमलेश भट्ट कमल

8.

पकड़नेवाले को भी

दे रहे हैं प्रकाश

ये जुगनू

-ओ ए मारू

9.

ठूँठ उदास

बीत गया बसंत

फूटे न पात ।

-गुंजन अग्रवाल

10.

कौन मानेगा

सबसे कठिन है

सरल होना।

-कमलेश भट्ट कमल

Explanation:

Similar questions