Hindi, asked by surajpatel74414, 3 months ago

Keshav Das Ji ki Rachna Vandana mein unhone kin kin devtaon ki Vandana ki hai​

Answers

Answered by adityashah842006
4

Answer:

Shree Ganesh aur Maa saraswati

Answered by aroranishant799
0

Answer:

केशवदास द्वारा रचित 'वंदना' शीर्षक में केशवदास ने भगवान श्री गणेश और मां सरस्वती की पूजा की है।

Explanation:

केशवदास द्वारा रचित 'वंदना' शीर्षक में केशवदास ने भगवान श्री गणेश और मां सरस्वती की पूजा की है। सरस्वती की पूजा करते हुए केशवदास कहते हैं कि संसार की मालकिन श्री सरस्वती की उदारता का वर्णन करने वाले किसी में भी ऐसी बुद्धि नहीं है।

उनकी प्रमुख प्रामाणिक कृतियाँ रसिक प्रिया, कवि प्रिया, रामचंद्रिका, वीरसिंह देव चरित, विज्ञान गीता, जहाँगीर जसचंद्रिका आदि हैं। रतन बवानी की रचना की तिथि अज्ञात है लेकिन इसे उनकी पहली रचना माना जाता है। केशव की काव्य भाषा ब्रज है।

हिन्दी-साहित्य में रीति-काल के प्रसिद्ध कवियों में से एक केशवदास के सम्बन्ध में कहा गया है। वे अलंकार सम्प्रदाय के कवि थे और अलंकार और अलंकार के भेद में विश्वास नहीं करते थे। आभूषणों में उनकी विशेष रुचि के कारण उनका काव्यात्मक पक्ष कमजोर हो जाता था और उन्हें स्पष्टता प्राप्त हो जाती थी।

#SPJ3

Similar questions