Hindi, asked by Shreesh8115, 10 months ago

Keyboard and mouse between dialogue writing

Answers

Answered by soondaar1975
0

Explanation:

Computer Shayari Status Quotes Images in Hindi – कंप्यूटर हमारे जीवन का एक मुख्य हिस्सा बन चुका है. कंप्यूटर के रूपों में बदलाव आ चूका है. लोग लोग अब लैपटॉप, मोबाइल आदि चलाने लगे है. जो कंप्यूटर का स्मार्ट एंड स्माल रूप है. आज के समय में अधिक्तर कार्य कंप्यूटर से ही होता हैं. कंप्यूटर ने जहाँ हमारे काम को आसन किया है वहीं कहीं जगह समस्याएं भी खड़ी कर देता हैं.

इस पोस्ट में बेहतरीन कंप्यूटर शायरी, Computer Shayari, Computer Shayari in Hindi, Funny Status on Computer in Hindi, Computer Science Engineering Shayari in Hindi, Shayari on Computer Systems, Computer par Shayari in Hindi, Shayari on Coding, Best Shayari for Computer Teacher, Computer Funny Status, Software Engineering Shayari आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े.

कंप्यूटर शायरी | Computer Shayari

कल जब मिले थे तो दिल में हुआ एक Sound,

और आज मिले तो कहते है Your File Not Found.

जो मुद्दत से होता आया है,

वो Repeat कर दूँगा,

तू ना मिली तो अपनी जिन्दगी

ctrl+alt+delete कर दूँगा.

Computer Shayari

शायद मेरे प्यार को टेस्ट करना भूल गये,

दिल से ऐसा Cut किया कि Paste करना भूल गये.

Funny Status on Computer in Hindi

लाखों होंगे निगाह में

कभी मुझे भी पिक करो,

मेरे प्यार के आइकॉन पे

कभी तो डबल क्लिक करो.

Computer Shayari

कंप्यूटर शायरी हिंदी

काश ऐसा होता…

दिल अगर CPU होता,

तो आपकी सभी यादों को Save कर लेते,

धड़कन में अगर Pen Drive होता,

तो जिन्दगी का Backup ले लेते.

रोज सुबह हम करते है

प्यार से उन्हें Good Morning..

वो ऐसे घूर के देखती है

जैसे 0 Error और 5 Warning…

ऐसा भी नहीं है कि

आई डोन्ट लाइक योर फेस,

पर दिल के स्टोरेज में

नो मोर डिस्क स्पेस.

घर से जब तुम निकले

पहन कर रेशमी गाउन

जाने कितने दिलों का

हो गया Server Down.

Funny Status on Computer in Hindi

हँसी को Inbox,

आंसू को Outbox,

गुस्से को Hold,

मुस्कान को Sent

हेल्प को OK

दिल को Bibrate करो

फिर देखो ज़िन्दगी की रिंग टोन

कैसी प्यारी महसूस होगी.

A good friend is like a computer;

me ‘enter’ ur life,

‘save’ u in my heart,

‘format’ ur problems,

‘shift’ u 2 opportunities &

never ‘delete’ u from my memory!

कंप्यूटर के जैसा दिमाग था मेरा लेकिन

पगली ने लव यू… लव यू… बोल कर हैंग कर दिया.

जन्नत का सुख था बचपन में माँ की गोद में,

जवानी आहें भरता रहा कंप्यूटर कीबोर्ड में.

Computer Shayari

काश!!! जिन्दगी में भी गलती के लिए

Shift+Delete का बटन होता

तो जिन्दगी कंप्यूटर के तरह भागती.

Shayari on Computer System

इतिहास में नाम हमारा भी दर्ज होना चाहिए,

क्योंकि हम वो आखिरी पीढ़ी है जिसने

बचपन में कंप्यूटर नहीं चलाया था.

Funny Computer Status

मैं तेरा कंप्यूटर, तुम मेरी हार्ड डिस्क प्रिये,

सिर्फ तेरे लिए ले सकता हूँ मैं अपनी जिन्दगी की रिस्क प्रिये.

Computer Shayari

ऐ दोस्त, मुझे तुम्हारे F1 की जरूरत है,

उसके नाम को इसी वक्त F2 करना है,

अपनी खुशियों को अभी F3 करना है

सारे गम को Alt के साथ F4 करना है

अपनी जिदंगी को मुझे फिर से F5 करना है.

इश्क़ अपना Computer का Mouse हो जाएँ,

मैं हो जाऊं Right Click, तू हो जाना Left Click.

Computer Shayari

ये क्या गुनाह संगीन हो गया,

जबसे उँगलियों से छुआ है तुमने कीबोर्ड को

Black & White Computer भी मेरा रंगीन हो गया…

दिन के आखिर में हम भी तो बेजान है, मजबूर है

जी हाँ हम मशीनी Code ढोने वाले इक मजदूर है.

Computer Science Engineering Shayari in Hindi

जब हिम्मत हार जाओ तो अपने हौसले बढ़ाओ,

जिदंगी में कंप्यूटर है बार-बार Refresh बटन दबाओ.

जिन्दगी में कैसे बढ़ेगा Taste,

यहाँ हर कर रहा है Cut-Copy-Paste.

Computer Shayari

मैं और मेरा कंप्यूटर अक्सर बातें करते है,

मेरे जाने के बाद तेरे ये बटन कौन दबाएंगा,

ये जो रूठ जाता है बार-बार कौन बनाएंगा,

तेरे इन उलझे तारों को कौन सुल्झाएंगा.

मैं और मेरा कंप्यूटर अक्सर बातें करते है,

कंप्यूटर से वायरस डिलीट करने के लिए

एंटीवायरस डालते है,

जिन्दगी के समस्याओं को Delete करने के लिए

मेहनत का एंटीवायरस खुद में इंस्टाल करें.

झाँकते है पन्नो से सूखे गुलाब ऐसे

यादों का रखे अब हिसाब कैसे

करता हर एक पन्ना सवाल ऐसे

दूँ मैं उसे अब जवाब कैसे

क्यूँ खो गई किताबें बंद अलमारियों में ऐसे

कंप्यूटर के पर्दों पर आ गई नहीं किताब कैसे.

अब मैं तुम्हें कैसे बताऊं

कि तुम मेरे लिए क्या हो

मेरे दिल का Monitor हो तुम

Keyboard की Key और Mouse का Cursor हो तुम

मेरे System का OS हो तुम

OS का Kernel,

Kernel के Programs और

उन Programs का Algorithm हो तुम

मेरे दिल के CPU का Microprocessor हो तुम,

उस Microprocessor की Memory, ALU, CU, Bus

Register सब हो तुम.

दिमाग अगर Printer होता तो,

ख्यालों का Printout ले लेते

मन में Bluetooth होता तो,

भावनाओं को Transfer कर लेते

दिल की धड़कन अगर Pen Drive होती तो

जिन्दगी का Backup ले लेते

और जिन्दगी एक Computer होती तो

अपनी बचपन को Restart कर लेते.

अब तो बस उंगलियाँ “Phone” और “Computer” पर चलती है,

अरसा बीत गया है किताब को सीने पर रख कर सोए हुए.

Similar questions