Keyboard or mouse ke beech samvad
Answers
कीबोर्ड और माउस के बीच संवाद।
Explanation:
कीबोर्ड: माउस में तुमसे ज्यादा सहायक हूं।
माउस: नहीं ऐसा कुछ भी नहीं है मैं भी तुम्हारे बराबर ही सहायक हूं।
कीबोर्ड: मेरे पास इतने सारे बटन है कि यदि तुम नहीं भी होगी तो भी मैं सब काम कर सकता हूँ।
माउस: हाँ बेशक तुम ऐसा कर सकते हो लेकिन मेरे होने से काम को अधिक गति से किया जा सकता है।
कीबोर्ड: नहीं ऐसा कुछ भी नहीं है मेरे पास हर प्रकार के बटन है जिन्हें अगर अधिक गति के साथ उपयोग किया जाए तो कार्य आसानी से समाप्त हो सकता है।
माउस: लेकिन यदि अगर मुझे कंप्यूटर के साथ जोड़ा गया है तो इसका अर्थ यही है ना कि मेरी आवश्यकता है।
कीबोर्ड: अच्छा चलो ठीक है मान लेते हैं कि तुम भी मेरी तरह ही जरूरी हो।
माउस: हाँ अब ठीक है।
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687
खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद
https://brainly.in/question/10429210