Hindi, asked by sarvankumar46675, 7 months ago

ख) आनंद यादव ने किस कक्षा में प्रवेश लिया ?

Answers

Answered by Roshnikumarimandal
1

Answer:

प्रश्न : 1 : ‘जूझ’ शीर्षक के औचित्य पर विचार करते हुए यह स्पष्ट करें कि क्या यह शीर्षक कथा नायक की किसी केंद्रीय चारित्रिक विशेषता को उजागर करता है?

उत्तर : पाठ का शीर्षक ‘जूझ’ इसलिये पूरी तरह से उचित है, क्योंकि इस पाठ में आनंद अर्थात स्वयं लेखक ने अपढ़ रहकर खेतों और पशुओं की देखभाल करने का काम करने की बजाय स्कूल जाकर पढ़ने के लिये अपने दादा की इच्छा के विरुद्ध जाने का साहस किया था।

जब स्कूल जाने लगा तो वहां पर भी उधमी लड़कों का सामना करने और पढ़ने में मन लगाने और ज्ञान प्राप्त करने के लिये अपनी समस्त शक्ति लगा दी थी।

यह शीर्षक कथा नायक की इस केंद्रीय चारित्रिक विशेषता को उजागर करता है कि वह प्रत्येक विपरीत परिस्थिति में संघर्ष करने से पीछे नहीं हटता। अभावों और कमियों में भी अपना रास्ता निकाल लेता है।

Similar questions