Hindi, asked by raip12064, 19 days ago


(ख) अब 'बाघ आया उस रात' कविता के आधार पर एक 'समाचार' लिखो।​

Answers

Answered by rekhaganguly11122018
0

Answer:

Kali Himachal Pradesh Mein Ek Gaon Mein Bagh aaya tha aur Chala Gaya Apna Bagi Aur Do bacchon ke sath aur Dar ka mahaul ho gaya tha

Answered by bhatiamona
0

अब 'बाघ आया उस रात' कविता के आधार पर एक 'समाचार' लिखो।​

'बाघ आया उस रात' कविता कवि नागार्जुन द्वारा लिखी गई एक बाल कविता है, जिसमें दो बच्चे बाघ के आने के विषय में बातें कर रहे हैं। इस कविता के आधार पर एक समाचार इस प्रकार है।

दिनांक 6 जनवरी 2023 पिथौरागढ़, उत्तराखंड।

कल रात पिथौरागढ़ शहर में दो बच्चों ने बाघ को देखे जाने की बात कही है। बच्चों के अनुसार रात 8 बजे जब वे दोनों अपने घर के पिछवाड़े में स्थित बगीचे में खेल रहे थे, तो उन्होंने वहां झाड़ियों के पीछे एक बाघ को बैठे देखा। बाघ उन लोगों की तरफ ही देख रहा था। दोनों बच्चे बाघ को देखकर डर गए और तुरंत बगीचे की दीवार पर चढ़ गए। दीवार ऊंची होने के कारण बात उन तक नहीं पहुंच पाया ।थोड़ी देर तक बाद उनको देखते रहने के बाद चला गया। फिर बच्चे दीवार से उतर कर अपने घर आए और अपने माता-पिता को इस बारे के बारे में अवगत कराया। बच्चों की बात आने की बात सुनकर पूरे क्षेत्र में बाघ की दहशत फैल गई है और लोग बाघ के डर के कारण घर से बाहर निकलने में डर रहे हैं। वन विभाग के कर्माचारी बाघ की पूरे क्षेत्र में तलाश कर रहे हैं।

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/40835344

भारतीय भाषाओं में सर्वप्रथम नित्यकालीन पत्र किस भाषा में प्रकाशित हुआ?​

https://brainly.in/question/22368843

आए दिन बस चालकों की असावधानी के कारण हो रही, दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए किसी समाचार पत्र के संपादक को एक पत्र लिखें​।

Similar questions