(ख) अजय ने नरेंद्र को क्या और क्यों समझाया?
Answers
अजय ने नरेंद्र को समझाया कि लॉलीपॉप खाना अच्छी आदत नहीं है क्योंकि लॉलीपॉप अच्छी चीजों से नहीं बनती है इससे दांत में कीड़े लग जाते हैं। अजय ने नरेंद्र से यह भी कहा कि जो व्यक्ति लॉलीपॉप बेच रहा है वो उसे कहीं से चुरा कर लाया होगा इसलिए इतनी सस्ती बेच रहा है।
कुछ अतिरिक्त जानकारी :
** यह प्रश्न कक्षा आठ दूर्वा पुस्तक के 'सस्ते का चक्कर' पाठ से लिया गया है। यह एक एकांकी है। इसके एकांकी के रचयिता सूर्यबाला है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न:
(ग) अगर अजय तीसरे लड़के की यह बात मान लेता कि "अरे तू घर जा नरेंद्र को जानता नहीं?"
brainly.in/question/17211692
(घ) अगर नरेंद्र की मुलाकात छुट्टी के बाद अजय से नहीं होती?
brainly.in/question/17211679
(ख) अगर नरेंद्र अजय की यह बात मान लेता कि इस आदमी से लाली पॉप लेना बिल्कुल ठीक नहीं।
https://brainly.in/question/17211670
Explanation:
उत्तर: अजय ने नरेंद्र को सस्ती लॉलीपॉप खाने से मना किया।
अजय के अनुसार या तो वे चोरी के थे या घटिया किस्म के थे। उनसे तबियत खराब होने का डर था।