Hindi, asked by rakeshkumar641088, 4 months ago

(ख) अपनी तिब्बत यात्रा के दौरान लेखक
ने किन-किन समस्याओं का सामना किया ?
लहासा की ओर पाठ के आधार पर बताइए।


Answers

Answered by PrabhudevaRs
4

Answer:

लेखक को निम्नलिखित कठिनाइयों का सामना करना पड़ा -

• उस समय भारतीयों को तिब्बत यात्रा की अनुमति नहीं थी। इसलिए उन्हें भिखमंगे के रुप में यात्रा करना पड़ी।

• चोरी के डर से भिखमंगों को वहाँ के लोग घर में घुसने नहीं देते थे। इसी कारण लेखक को भी ठहरने के स्थान को लेकर कठिनाई का सामना करना पड़ा।

• डाँड़ा, थोङ्‌ला जैसी खतरनाक जगह को पार करना पड़ा।

• लङ्कोर का रास्ता तय करते समय रास्ता भटक जाने के कारण वे अपने साथियों से बिछड़ गए।

Similar questions