Hindi, asked by amansahu9921, 2 months ago


(ख) अतिशय मोह भी क्या त्रास का कारक है ? माँ का दूध छूटने का कष्ट जैसे एक
जरूरी कष्ट है, वैसे ही कुछ और जरूरी कष्टों की सूची बनाकर लिखिए।​

Answers

Answered by llsonu02ll
24

Answer:

माँ का दूध छूटने का कष्ट जैसे एक ज़रूरी कष्ट है, वैसे ही कुछ और ज़रूरी कष्टों की सूची बनाएँ। उत्तर:- अतिशय मोह भी त्रास का कारक है। जिस प्रकार बच्चे को माँ के दूध का अति मोह होता है परंतु एक उसके छूटने पर कष्ट होता है उसी प्रकार मनुष्य को जीवन में मोह से जुड़ी चीज़ों के छूटने का दर्द झेलना पड़ता हैं।

Answered by dhanashrishende
6

माँ का दूध छूटने का कष्ट जैसे एक जरूरी कष्ट है, वैसे ही कुछ और जरूरी कष्टों की सूची बनाएँ। हाँ, अतिशय मोह भी त्रास का कारक है। जब अतिशय मोह वाली चीज से संबंध टूटता है तब बड़ा त्रास (दु:ख) होता है। सासारिक वस्तुओं के प्रति अतिशय मोह नहीं रखना चाहिए।

Similar questions