Hindi, asked by abhishek729266, 11 months ago

ख) बालगोबिन भगत आत्मा और परमात्मा के बीच कौन-सा सबंध मानते थे?
(i) पिता-पुत्री
(ii) बहन-भाई
| (iii) प्रेमी-प्रेमिका
(iv) माँ-पुत्र​

Answers

Answered by bhatiamona
0

सही जवाब होगा,

(iii) प्रेमी-प्रेमिका

व्याख्या :

बालगोबिन भगत आत्मा और परमात्मा के बीच प्रेमी और प्रेमिका का संबंध मानते थे। उनके अनुसार आत्मा और परमात्मा के बीच बहुत गहरा संबंध होता है जो कि प्रेमी प्रेमिका के संबंध के समान है। जहां पर परमात्मा प्रेमी है तो आत्मा प्रेमिका।

धरती पर जब उसकी विरह अवधि समाप्त हो जाती है, तब वह अपने परमात्मा रुपी प्रेमी से मिलने उसके पास चली जाती है और अपने प्रेमी से मिलकर ही उसे संतुष्टि प्राप्त होती है। इसलिए इन धरती पर कभी भी किसी को दुखी नहीं होना चाहिए क्योंकि मृत्यु के बाद उसे अपने प्रेमी से मिलन का सुख ही प्राप्त होने वाला है।

Similar questions