Hindi, asked by aryandeshwal50, 2 months ago

(ख) बालगोबिन भगत की पुत्रवधू पुनर्विवाह क्यों नहीं करना चाहती थी? 'बालगोबिन भगत' पाठ के आधार पर लिखिए।
(ग) 'लखनवी अंदाज' पाठ के लेखक के ज्ञान-चक्षु कैसे खुल गए?
(घ) फ़ादर कामिल बुल्के के बचपन में उनकी माँ ने उनके विषय में क्या भविष्यवाणी की थी? वह सत्य सिद्ध कैसे हुई
। निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 60-70 शब्दों में लिखिए-​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

1.) बालगोबिन भगत पतोहू का पुनर्विवाह इसलिए करना चाहते है क्योंकि वह अभी जवान है। उसकी आयु वासनाओं पर जबरदस्ती काबू रखने की नहीं है। मनुष्य का मन चंचल होता है। वह भी कभी भटक सकती है।

2.) नवाब साहब के बिना खीरा खाए, केवल सूँघकर उसकी महक और स्वाद की कल्पना से पेट भर जाने का डकार आ सकता है तो बिना विचार, घटना और पात्रों के लेखक की इच्छा मात्र से 'नई कहानी' क्यों नहीं बन सकती। इसी सोच ने लेखक के ज्ञान चक्षु खोल दिए।

3.) फ़ादर कामिल बुल्के के बचपन में उनकी माँ ने उनके विषय में यह भविष्यवाणी की थी कि यह लड़का तो हाथ से गया। ... फ़ादर कामिल युके ने इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष में अपनी पढ़ाई छोड़ दी। वे संन्यास लेना चाहते थे। उन्होंने अपने धर्म गुरु के पास पहुंच कर अपनी संन्यास लेने की इच्छा को व्यक्त किया और साथ ही भारत जाने की शर्त भी रखी।

Similar questions