खूब पढ़ो खूब बढ़ो इसका वाक्य प्रचार बताओ
Answers
Answer:
Explanation:
unless otherwise noted items sold
Answer:
इस दौरान उन्होंने बच्चों की हौसला आफजाई करते हुए ‘खूब पढ़ो, खूब बढ़ो’ कहकर आशीर्वाद दिया। जनपदीय रैली सुबह नौ बजे बीएसए कार्यालय के सामने से शुरू हुई।
रैली में नगर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के बच्चे व एनपीआरसी शामिल हुए। डीएम शीतल वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। वह रैली की अगुवाई करते हुए बीएसए कार्यालय से लालबाग चौराहा, आंख अस्पताल रोड होते हुए मिशन गर्ल्स स्कूल तक गईं।
यहीं पर रैली समाप्त हो गई। यहां बच्चों के लिए बिस्कुट व पानी का इंतजाम किया गया था। इस पर डीएम ने बीएसए को निर्देश देते हुए कहा कि इतनी गर्मी में बच्चों को फ्रूटी पिलाई जाए। बीएसए ने तत्काल फ्रूटी मंगवाकर बच्चों को पिलवाई।
डीएम ने कुछ बच्चों से उनका हालचाल पूछा। कहा कि आप सबके लिए सरकार बहुत सुविधाएं दे रही है। इनका जमकर लाभ उठाएं। मन से पढ़ाई करें। अगर कोई समस्या आए तो मुझे बताएं।