खंभा और पेड़ के बीच संवाद' Please ans immediately if you know the answer
Tip : NCERT class 7 Hindi chapter no 7
Answers
Answer:
संवाद सहयोगी, कनीना: अनाज मंडी व रेलवे रोड पर जाने वाले सड़क मार्ग के बीचों-बीच खड़ा बिजली का खंभा व नीम का पेड़ का हादसों को निमंत्रण दे रहा है। आमजन के लोगों की माने तो इसकी शिकायत वन विभाग व बिजली विभाग को दी जा चुकी है। लेकिन न तो वन विभाग पेड को यहां से हटा रहा है और न ही बिजली विभाग इस खंभे को हटाने के लिए तैयार है। खंभा व पेड़ सड़क मार्ग के बीचों बीच होने के कारण मंडी की ओर जाने वाला रास्ता बंद हो चुका है। इसके चलते लोगों को यहां से बनाई गई सड़क की उचित सुविधा नहीं मिल पा रही है। एक ओर पालिका द्वारा भारी राशि खर्च करके मंडी से बस स्टैंड तक का मार्ग बनवाया है परंतु सड़क के बीच के पोल एवं पेड़ नहीं हटवाए। यहीं नहीं अपितु रास्ते के बीच से गुजरने वाली सभी नालियों पर लोहे की जालियां नहीं डलवाने का भी कार्य नहीं किया गया, जिससे हादसे होने का खतरा बना रहता है। मंडी से बस स्टैंड तक मार्ग पर कई खंबे व पेड़ मार्ग के बीच में खड़े हैं। एक ओर जहां सड़क के बीच में डिवाइडर बना हुआ है वहीं आधी सड़क के बीच में पेड़ व बिजली के खंभे होने से वाहन चालक अपने वाहन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।