Hindi, asked by dakshmishra43, 5 months ago

खंड अ
प्रश्न 1-निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
(5 अंक)
संसार में अलग अलग स्वभाव के लोग मिलते हैं। अपने स्वभाव के अनुरूप ही लोग काम भी करते हैं। कुछ लोगों का स्वभाव होता है कि
कठिनाइयों के डर से वे कोई काम शुरू ही नहीं करते। कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो काम तो शुरू कर देते हैं, पर कठिनाइयों के आते ही उसे
बीच में ही छोड़ देते हैं। कुछ लोग काम में आनेवाली कठिनाइयों के आगे घुटने नहीं टेकते, बल्कि उसे पूरी लगन से करते रहते हैं। इस
तरह के लोग ही आगे चलकर सफलता प्राप्त करते हैं।
सफलता पाने के लिए दृढ़निश्चय और धैर्य ज़रूरी हैं। आलस्य और भय को अपने से दूर रखना पड़ता है । सत्य की राह पर चलते रहना
और परिश्रम करने से सफलता अवश्य मिलती है।
क. कुछ लोग काम शुरू क्यों नहीं कर पाते ?
ख सफलता पाने के लिए क्या ज़रूरी है ?
ग. कैसे लोग जीवन में सफलत प्राप्त करते हैं?
घ. 'असफलता और असत्य' शब्दों के विलोम रूप गद्यांश में से ढूंढकर लिखो।
इ. इस गद्यांश का एक उचित शीर्षक लिखो।​

Answers

Answered by nandinijadon73
1

कठिनाइयों के डर से वे कोई काम शुरू ही नहीं करते।

सफलता पाने के लिए दृढ़निश्चय और धैर्य ज़रूरी हैं

कुछ लोग काम में आनेवाली कठिनाइयोंके आगे घुटने नहीं टेकते, बल्कि उसे पूरी लगन से करते रहते हैं। इस

तरह के लोग ही आगे चलकर सफलता प्राप्त करते हैं।

Similar questions