खंड-ब
15,एक विद्यार्थी मैग्नीशियम की नाइट्रोजन के साथ अभिक्रिया का संतुलित समीकरण इस प्रकार
3
लिखता है।
3 Mg
+ 2N
-> Mg N2.
a) इस समीकरण में क्या गलत है ?
b) सही संतुलित समीकरण लिखिए ।
c) अभिकारक एवं उत्पाद दोनों की भौतिक अवस्थाएँ लिखिए ।
Answers
Answered by
0
(a) समीकरण में N के स्थान पर N₂ होना चाहिए|
(b) संतुलित समीकरण है:
3Mg + N₂ ---------> Mg₃N₂
(c) Mg तथा Mg₃N₂ ठोस हैं, N₂ गैस है
व्याख्या:
दिया गया है कि विद्यार्थी ने मैग्नीशियम के साथ नाइट्रोजन के साथ अभिक्रिया निम्न प्रकार से लिखी
3Mg + 2N ---------> Mg₃N₂
(a) इस समीकरण में मैग्नीशियम, नाइट्रोजन गैस के साथ अभिक्रिया करके मैग्नीशियम नाईट्राइड बनाता है
नाइट्रोजन एक गैस होने के कारण इसे सदैव N₂ के रूप में लिखा जाता है|
(b) अभिक्रिया का सही संतुलित समीकरण है:
3Mg + N₂ ---------> Mg₃N₂
(c) मैग्नीशियम एक धातु है अतः यह ठोस अवस्था में रहता है, नाइट्रोजन एक गैस है तथा मैग्नीशियम नाईट्राइड हरे पीले रंग का एक पाउडर होता है अतः यह भी ठोस है|
आशा है यह उत्तर आपकी सहायता करेगा|
और जानिये:
प्र. निम्न अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए एवं प्रत्येक अभिक्रिया का प्रकार बताइए।
यहाँ जानिये: https://brainly.in/question/7918657
Similar questions
English,
4 months ago
India Languages,
4 months ago
Science,
7 months ago
Science,
1 year ago
Science,
1 year ago