खंड - घ (चित्र वर्णन)<br />करें।<br />प्रश्न 6) दिए गए चित्र को ध्यानपूर्वक देखें और सहायक शब्दों की मदद से चित्र का वर्णन ५० से ६० शब्दों में<br />[3]<br />(सहायक शब्द - वृक्षारोपण, पर्यावरण, सफ़ाई,शुदध हवा, विद्यालय, सहपाठियों, अध्यापिका)
Attachments:
Answers
Answered by
3
Answer:
आज हमारे विद्यालय में हमारी अध्यापिका ने हम सभी सहपाठियों से वृक्षारोपण करवाया और पर्यावरण के बारे में हमें बतलाया कि हमें पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण आसपास सफाई रखना चाहिए क्योंकि हम पेड़ उग आएंगे और साफ-सफाई रखेंगे तो शुद्ध हवा मिलेगी और शुद्ध हवा मिलेगी तो हमें रोग नहीं होंगे इसलिए हमें वृक्षारोपण और अपने पास साफ सफाई रखना चाहिए ऐसा हमारी अध्यापिका ने आज हमें समझाया
Similar questions