खंड-क
1. निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-2x5-10
गंगा भारत की एक अत्यंत पवित्र नदी है जिसका जल काफी दिनों तक रखने के बावजूद भी खराब नहीं होता है
जबकि माधारण जल कुछ ही दिनों में सड़ जाता है। गंगा का उद्गम स्थल गंगोत्री या गोमुख है। गोमुख से भागीरथी
मदी निकलती है और देव प्रयाग नामक स्थान पर अलकनंदा नदी से मिलकर आगे गगा के रूप में प्रवाहित होती
है। भागीरथी के देवप्रयाग तक आते-आते इसमें कुछ पट्टाने पुल जाती है जिससे इसके जल में ऐसी क्षमता पैदा
हो जाती है जो उसके पानी को सड़ने नहीं देती।
हर नदी के जल में कुछ खास तरह के पदार्थ पुले होते है जो उसकी विशिष्ट जेविक संरचना के लिए उत्तरदायी होते
है। ये पुले हुए पदार्थ पानी में कुछ खास तरह के पदार्थ पनपने देते हैं तो कुछ को नहीं। कुछ खास तरह के
बैक्टीरिया ही पानी की सदन के लिए उत्तरदायी होते हैं तो कुछ पानी में सझन पैदा करने वाले कीटाणुओं को रोकने
'सहायता करते हैं। वैज्ञानिक शोधों से पता चलता कि गंगा के पानी में भी ऐसे बैक्टीरिया है जो गंगा के पानी
में सडन पैदा करने वाले कीटाणुओं को पनपने ही नहीं देते। इसलिए गंगा का पानी काफी लबे समय तक खराब
नहीं होता और पवित्र माना जाता है।
क. गंगा जल साधारण जल से किस तरह भिन्न होता है?
1.उसका जल काफी दिनों तक रखने के बाद भी खराब नहीं होता।
2.उसका जल कुछ ही दिनों में सड़ जाता है।
3.उसका जल पीने योग्य नहीं है।
4.उसका जल पीने योग्य है।
ख. गंगा का उद्गम स्थल क्या है?
1.पर्वत
2.हिमालय
3.गंगोत्री
4.पहाड़
ग. नदी जल में घुले खास पदार्थ क्या योगदान देते हैं।
1.उसे पीने योग्य बनाते हैं।
2.उसमें सड़न पैदा करने वाले कीटाणुओं को पनपने से रोकते हैं।
3.उसमें सहन पैदा करने वाले कीटाणुओं को पनपने देते हैं।
4.उसे मुगन्ध-युक्त बनाते हैं।
प, देवप्रयाग में आकर गंगा किस नदी से मिलती है।
1.भागीरथी
2.गोमुख
3.अलकनंदा
4.गंगोत्री
गयांश का उचित शीर्षक होगा-
1.गंगा का महत्व
2.गंगा
3.गंगोत्री
4.गोमुख
Answers
Answered by
1
Answer:
क,1,ख,3,ग,2,प,3, 1 so i want answer help y0ur
Similar questions