Hindi, asked by shivapriyan23, 5 months ago

खंड – क
(अपठित अंश)
निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
सुख विश्वास से ही उत्पन्न होता है। सुख जड़ता से उत्पन्न होता है। पुराने जमाने के लोग इसलिए सुखी थे कि ईश्वर की सता में उन्हें विश्वास था। उस जमाने के नमूने आज भी हैं, मगर वे महानगरों में कम मिलते हैं। उनका जमघट गाँवों, कस्बों और छोटे- छोटे नगरों में हैं। इनके बहुत अधिक असंतुष्ट न होने के कारण यह है कि जो चीज उनके बस में नहीं है, उसे वे अदृश्य की इच्छा पर छोड़कर निश्चित हो जाते हैं। इस प्रकार सुखी वे लोग होते हैं, जो सच्चे अर्थों में जड़तावादी है, क्योंकि उनकी आत्मा पर कठखोदी चिड़िया चोंच नहीं मारा करती, किंतु जो न जड़ता का त्याग करता है और न ईश्वर के आस्तित्व का। असली वेदना उसी संदेहवादी मनुष्य की वेदना है। ‘परिचय’ का आधुनिक बोध इसी पीड़ा से ग्रस्त है। वह मनुष्य न तो जानवर की तरह खा-पीकर संतुष्ट रह सकता है, न अदृश्य का अवलंब लेकर चिंता मुक्त हो सकता है। इस अभागे मनुष्य के हाथ न तो लोक रह गया है, न परलोक। लोक इसलिए नहीं कि वह जानवर बनकर जीने को तैयार नहीं है और परलोक इसलिए कि विज्ञान उसका समर्थन नहीं करता है। निदान, संदेहवाद के झटके खाता हुआ यह आदमी दिन-रात व्याकुल रहता है, और रह-रहकर अपनी समाप्ति की कल्पना करके अपनी व्याकुलता का रेचन करता है।


1. किस प्रकार के इंसान सुखी होते हैं और क्यों?
2. संदेह वादी कौन होता है? वह निरंतर किस स्थिति से गुजरता रहता है?
3. संदेह वादी लोक के सुख और परलोक के अनादर से वांचित क्यों रहता हैं?
4. संदेह-वाद से पीड़ित व्यक्ति निरंतर किस प्रकार की अनुभूति से व्यथित रहता hai?

please help me
it's urgent
NO SPAMS ❌ ❌ ❌ ​

Answers

Answered by IIRissingstarll
46

Answer:

1. जो सच्चे अर्थों में जड़तावादी होते है वो लोग सुखी होते हैं , क्योंकि उनकी आत्मा पर कठखोदी चिड़िया चोंच नहीं मारा करती ।

3. संदेह वादी लोक के सुख और परलोक के अनादर से वांचित रहता हैं । लोक इसलिए नहीं कि वह जानवर बनकर जीने को तैयार नहीं है और परलोक इसलिए कि विज्ञान उसका समर्थन नहीं करता है।

4. संदेह-वाद से पीड़ित व्यक्ति निरंतर दिन-रात व्याकुल रहता है, और रह-रहकर अपनी समाप्ति की कल्पना करके अपनी व्याकुलता का रेचन करता है।

Explanation:

Sorry , I'm unable to give answer of 2 nd no.

Answered by gchahat675
1

Answer:

Thank you so much for free points

Radhe Krishna

Similar questions