Hindi, asked by gaina15, 2 months ago

खंड-क (बहुविकल्पीय प्रश्न) प्रश्न 1 (क) निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर सही विकल्प चुनकर लिखें -(1× 5 = 5) प्रदूषण का अर्थ है – वातावरण का वायुमंडल का अस्वस्थ होना | अतः आज इस समस्या से सारा विश्व चिंतित है | प्रकृति और उसका वातावरण अपने स्वभाव से शुद्ध, निर्मल और स्वाथ्यप्रद हुआ करता है | यदि वह किन्हीं कारणों से दूषित हो जाता है, तो मानवता के स्वस्थ विकास के लिए अनेक प्रकार के खतरे हो जाया करते हैं | दूषित वातारण अनेक प्रकार के ज्ञात–अज्ञात रोगों को उत्पन्न करता है, जिससे जीवधारी मृत्यु की ओर अग्रसर होने लगते हैं | यही सब देखकर विज्ञान जगत प्रदूषण की समस्या को लेकर अत्यधिक चिंतित हो उठा है I प्रदूषण का अर्थ है - *
(क) वातावरण का शुद्ध होना
(ख) वातावरण का अस्वस्थ होना
(ग) वातावरण का स्वस्थ होना
(घ) वातावरण का समेकित होना

Answers

Answered by shishir303
2

सही उत्तर है...

➲ (ख) वातावरण का अस्वस्थ होना

✎... प्रदूषण का अर्थ है वायु मंडल का अस्वस्थ होना।

वायुमंडल तब अस्वस्थ होता है, जब मनुष्य अपने कुकृत्य द्वारा प्राकृतिक संसाधनों का अत्याधिक दोहन करने लगता है और ऐसे हानिकारक पदार्थों का उत्सर्जन करता है जो वायुमंडल में अशुद्धियां भरते हैं। प्रदूषण मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए खतरा है। प्रदूषण से अनेक जीवों की मृत्यु हो जाती है और मनुष्य को भी अनेक तरह के ज्ञात अज्ञात लोगों से ग्रस्त होने लगा है  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions