खंड -क
I. निम्नलिखित गद्यांश को ध्यान से पढ़कर उस पर आधारित बहुविकल्पी प्रश्नों के उत्तर सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प चुनकर दीजिए ।
जीवन में उत्साह का बहुत महत्त्व है। उत्साह एक मनोभाव है । यह जिस व्यक्ति में होता है ,उसमें जीवन में कुछ अद्भुत कार्य करने की इच्छा प्रबल रहती है। प्रत्येक कार्य की सफलता के लिए उत्साह एक अनिवार्य मनोभाव है। यदि कार्य अनुत्साहपूर्वक किया जाता है तो सफलता संदेहास्पद हो जाती है । बहुत-से व्यक्ति मैच खेलने या परीक्षा देने के समय से बहुत पहले ही पहुँच जाते हैं ।यह उनके भीतर लक्ष्य के प्रति उत्साह का प्रतीक है । उत्साह जीवन में निरंतर एक आशा-दीप के टिमटिमाते रहने का साधन बनता है। उत्साह ही एक ऐसा मनोभाव है ,जो मानव को लक्ष्य को भेदने का प्रोत्साहन देता है। किसी प्रतियोगी परीक्षा के प्रत्याशी उन परीक्षाओं में सफल न होने के बावजूद एकाग्र होकर जुटा रहता है । उत्साह ही वह मनोभाव है जो उसमें सतत धैर्य और आशा को बनाए रखता है।
1. मैच खेलने जाने वाले समय से पहले क्यों पहुँच जाते?
क. ट्रेफिक जाम के डर के कारण
ख. लक्ष्य के प्रति उत्साह के कारण
ग. क्योंकि अन्य खिलाड़ियों से मिलना चाहते
घ. जल्दी जाना उन्हें अच्छा लगता है
2. कब सफलता प्राप्त करना संदेहास्पद होता है? *
1 point
क. जब उत्साह के बिना कार्य किया जाता है
ख. जब काम नहीं करते
ग. जब कोशिश नहीं करते
घ. जब आत्मविश्वास नहीं होता
3. लक्ष्य को भेदने के लिए किसकी आवश्यकता है? *
1 point
क. मनोभाव
ख. प्रयास
ग. निराशा
घ. उत्साह
4. उपर्युक्त गद्यांश के लिए उचित शीर्षक है- *
1 point
क.मनोभाव
ख.उत्साह - एक महत्त्वपूर्ण मनोभाव
ग.सफल जीवन
घ.आशावाद
5. जीवन में किसका अधिक महत्त्व है? *
1 point
क. कार्य
ख. सफलता
ग. उत्साह
घ. आश्वासन
Answers
Answered by
14
Answer:
1. ख
2. क
3. घ
4. ख
5. ग
These are the correct answers.
HOPE THIS HELPS...
IF YOU FIND THIS HELPFUL, THEN PLEASE MARK ME AS BRAINLIEST.
Answered by
21
1. मैच खेलने जाने वाले समय से पहले क्यों पहुँच जाते?
⇒ पर्याय - (ख). लक्ष्य के प्रति उत्साह के कारण
___________________________
2. कब सफलता प्राप्त करना संदेहास्पद होता है?
⇒ पर्याय - (क). जब उत्साह के बिना कार्य किया जाता है
___________________________
3. लक्ष्य को भेदने के लिए किसकी आवश्यकता है?
⇒ पर्याय - (घ). उत्साह
___________________________
4. उपर्युक्त गद्यांश के लिए उचित शीर्षक है-
⇒ पर्याय - (ख).उत्साह - एक महत्त्वपूर्ण मनोभाव
___________________________
5. जीवन में किसका अधिक महत्त्व है?
⇒ पर्याय - (ग). उत्साह
Similar questions
Math,
9 days ago
Social Sciences,
9 days ago
English,
18 days ago
Physics,
9 months ago
Computer Science,
9 months ago