Hindi, asked by dikshapanwar25, 8 months ago

खंड-क ( पठन बोध)
प्रश्न 1.निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर लिखिए-
बुद्धन बहुत गरीब था । वह पक्षाघात (लकवा) से पीड़ित था। पत्नी पहले ही गत हो चुकी थी। बुद्धन
का एकमात्र सहारा उसका 15-16 वर्ष का बेटा गोकुल ही था। वह मजदूरी करके घर का खर्च चलाता था और
शाम होने पर ही घर लौट पाता था। उस दिन गोकुल को घर लौटने में बहुत देर हो गई । बुद्धन गोकुल के घर
न लौटने के कारण परेशान था। लम्बी प्रतीक्षा के बाद गोकुल घर लौटा और पिता के पास आकर रोने लगा।
पिता के पूछने पर उसने बताया कि ओवरसियर साहब ने मजदूरी देने से मना कर दिया। धनाभाव के कारण
आज घर में खाना कैसे बनेगा ? जब पिता ने घर देर से आने का कारण पूछा तो गोकुल ने बताया कि घर लौटते
समय उसे रास्ते में एक बटुआ मिला, उसमे काफी रुपये थे। इस बटुए का मालिक कौन हो सकता है ? यह सोच
ही रहा था कि उसे गाड़ी जाती दिखाई दी। उसे समझते देर न लगी और वह उसी दिशा में दौड़ पड़ा जिस
दिशा में वह गाड़ी जा रही थी।
लगभग आधे घंटे में वह गाड़ी के पास पहुँचा। उसमें बैठे महतो से पूछा, "महतो तुम्हारा कुछ खो तो
नहीं गया है ? महतो ने जब जेब पर हाथ रखा तो पत्थर की तरह जड़ हो गया । गोकुल ने उसका बटुवा वापस
लौटा दिया, महतो ने रुपये गिने, रुपये पूरे थे। उसने बटुए में से निकाल कर दो रुपये गोकुल को इनाम में देने
चाहे, पर गोकुल ने लेने से साफ़ इनकार कर दिया और कहा कि मेरे बप्पा ने किसी से भीख लेने से मना किया
है। मैं मुफ्त के रुपये नहीं लूंगा।
1) बुद्धन के घर का गुजारा कैसे चलता था ?
(1)
॥) जेब पर हाथ रखते ही महतो सन्न रह गया'-क्यों?
(1)
mi) पिता के पास आकर गोकुल क्यों रोने लगा ?
(2)
1) इनाम में मिलने वाले रुपये गोकुल को किसके समान लगे और क्यों ?
(2)
v) गोकुल ने अपनी ईमानदारी का परिचय कैसे दिया ?
(2)​

Answers

Answered by muhamadrazishaikh
0

1] mazdoori se chalta tha

2] kyuki uska batuva jeb mai nagi tha

3] kyuki ovarasiyar ne mazdoor dene se mana kardiya tha

4] bhik ke saman lage kyuki iske pita ne use mana kiya tha

5] batuwa imaandari se wapas dekar

Similar questions