खंड क शिक्षा को वैज्ञानिक और प्राविधिक मूलाधार देकर हमने जहां भौतिक परिवेश को पूर्णतया परिवर्तित कर दिया है और जीवन को अप्रत्याशित गतिशीलता दे दी है वहां साहित्य, कला, धर्म और दर्शन को अपनी चेतना से बहिष्कृत कर मानव विकास को एकांगी बना दिया है पिछली शताब्दी में विकास के सूत्र प्रकृति के हाथ से निकलकर मनुष्य के हाथ में पहुंच गए हैं विज्ञान के हाथ में पहुंच गए हैं और
इस बंद गली में पहुंचने का अर्थ मानव जाति का नाश हो सकता है इसीलिए नैतिक और आत्मिक मूल्यों को साथ-साथ विकसित करने की आवश्यकता है जिससे विज्ञान हमारे लिए भस्मासुर का हाथ ना बन जाए व्यक्ति की शुद्धता यदि राष्ट्र की शुद्धता बन जाती है तो विज्ञान भस्मासुर बन जाता है इस सत्य को प्रत्यक्ष सामने रखकर ही अणु-विस्फोटक को मानव प्रेम और लोकहित की मर्यादा दे सकेंगे | अपरिसीम भौतिक शक्तियों का स्वामी मानव आज अपने व्यक्तित्व के प्रति आस्थावान नहीं है और प्रत्यक्षण अपने अस्तित्व के संबंध में शंकाग्रस्त है MCQ
Answers
Answered by
0
Answer:
jxjxjdjdjxhxvdgxkdcbekcnakxn
Similar questions