(खंड-ख़)2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए?
1*5-5क). 'तीन बेर खाती थी वो तीन बेर खाती
है' में कौन सा अलंकार है?
Answers
'तीन बेर खाती थी वो तीन बेर खाती है' में ‘यमक अलंकार’ है।
इस पंक्ति में यमक अलंकार है, क्योंकि यहां पर ‘बेर’ शब्द की दो बार आवृ्त्ति हुई है और दोनों बार बेर शब्द का अलग अर्थ है। यमक अलंकार में किसी समान शब्द का एक से अधिक बार प्रयोग होता है, लेकिन हर बार उस शब्द का अलग अर्थ होता है।
✎ ...
यमक अलंकार की परिभाषा के अनुसार जब कोई एक शब्द एक काव्य या पद में अलग-अलग अर्थों में प्रयुक्त हो अर्थात वो जितनी बार प्रयुक्त हो उसका भिन्न अर्थ हो तो वहाँ पर यमक अलंकार होता है।।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
कुछ और संबंधित प्रश्न —▼
‘हम तो एक-एक करि जाना’’ पंक्ति में प्रयुक्त अलंकार का नाम है - *1. उपमा2. रूपक3. उत्प्रेक्षा4. यमक
https://brainly.in/question/21196371
मानव की ध्वनि सुनकर पल में गली-गली में मंडराते हैं" पंक्ति में कौन सा अलंकार है?
https://brainly.in/question/25873297
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○