खंड - सी
119, दो ध्रुवीय विश्व से क्या अभिप्राय है? इसका अंत कब हुआ?..
1+1=2
L20. वर्तमान में सत्ता के नए केंद्र कौन-कौन से माने जाते हैं? स्पष्ट कीजिए। 2
21.स्वतंत्रता के समय देश को किन प्रमुख चुनौतियों का सामना करना पड़ा। 2
22. राष्ट्रीय आपातकाल के कोई दो प्रभाव लिखें।
1+1=2
अथवा
केंद्रीय स्तर पर गठबंधन सरकारों का युग कब शुरू हुआ? राजनीतिक गठबंधन
से क्या अभिप्राय है?
खंड .. डी
Answers
Answer:
25 दिसंबर, 1991 : गोर्बाचेव ने सोवियत संघ के राष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दिया। सोवियत संघ का अंत। सोवियत संघ के विभिन्न गणराज्य इस उभार ।
इसमें नई दिल्ली, चंडीगढ़, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह शामिल है। जम्मू कश्मीर और लद्दाख के शामिल होने के बाद देश में 9 केंद्र शासित राज्य हो जाएंगे।
पहली चुनौती थी विकास की
आजादी के बाद भारत में विकास करना बहुत बड़ी चुनौती थी । क्योंकि अंग्रेजी शासन के दौरान भारत की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी थी । अंग्रेज भारत से कच्चा माल ले जाते थे और तैयार माल लाकर यहां पर बेचते थे । जिससे हमारा भारत बहुत गरीब हो गया था । जब हमारा देश आजाद हुआ था तो आजादी के बाद विकास करने के 2 मॉडल मशहूर थे ।
1 अमेरिका का पूंजीवादी मॉडल और
2 सोवियत संघ का समाजवादी मॉडल
विकास करने के लिए कौन से रास्ते को अपनाया जाए ? अमेरिका के पूंजीवादी मॉडल को या फिर सोवियत संघ के समाजवादी मॉडल को । इस पर वाद विवाद पैदा हो गया और लंबे वाद विवाद के बाद भारत के लिए मिश्रित अर्थव्यवस्था को अपनाया गया ।
दूसरी चुनौती थी लोकतंत्र की स्थापना
लोकतंत्र की स्थापना करना एक बहुत बड़ी चुनौती थी । करोड़ों लोगों की पहली बार मतदाता सूची तैयार करनी थी और लोगों को लोकतंत्र की जानकारी भी देनी थी । 1952 में जाकर पहली बार चुनाव हुए । लेकिन यह तैयारी करना कोई आसान काम नहीं था । बहुत ही मुश्किल काम था ।
तीसरी चुनौती थी एकता और अखंडता की
भारत में बहुत सारी जाति धर्म के लोग रहते हैं । ऐसे में भारत को एक बनाकर रखना बहुत ही मुश्किल था और एकता अखंडता की समस्या आज भी हमारे भारत के सामने हैं । देश का बंटवारा कैसे हुआ बटवारे की प्रक्रिया के बारे में जानते हैं ।
Answer:
kabsishsjssbsksbsjahsbakwbba