Hindi, asked by anmolpreetkaur012, 1 month ago

खोए हुए परीक्षा पत्र डाक से लौटने के लिए आभार प्रकट करते होए वेभ्व गुप्ता को धन्यवाद पत्र लिखिए please help​

Answers

Answered by mefri
1

Answer:

hai good morning gays have a good day

Answered by Itzdarkshadow56
2

Answer:

नमस्कार मित्र।

_________

उत्तर:

_________

13, अ.ब.क नगर,

अहमदाबाद।

03 दिसंबर 20XX

आदरणीय राहुल शाह जी,

कल घर लौटने पर मुझे अपने घर पर एक डाक मिला। उस डाक को खोलने पर मैं बहुत ही खुश और प्रसन्न हुआ। क्योंकि उस डाक में मेरी वर्क खोई हुई पुस्तक मौजूद थी, जिसे मैं कई दिनों से इधर-उधर ढूंढ रहा था। सबसे पहले तो मुझे यह विश्वास ही नहीं हुआ कि कोई किसी की कोई वस्तु को स्वयं डाक से किसी के पास पहुंचा सकता है। पर अभी भी इस दुनिया में कुछ आपके जैसे भले आदमी बाकी हैं और मुझे यह जानकर आनंद की प्राप्ति होती है।

मैं आपको मेरी पुस्तक लौटाने के लिए हार्दिक धन्यवाद देता हूं। यह पुस्तक मुझे बहुत ही पसंद है और यह पुस्तक मेरे पिताजी ने मुझे दी थी। इसीलिए मेरे लिए यह एक अमूल्य वस्तु भी है और आपने इसे मुझे वापस लौटा कर मुझ पर बहुत बड़ा उपकार किया है। मैं जिंदगी भर आपका आभारी रहूंगा।

आपका शुभेच्छु

देव कुमार।

Explanation:

plz folow me and give me a lot of thanks plz plz

Similar questions