Hindi, asked by anmolpreetkaur012, 1 month ago

खोए हुए परीक्षा पत्र डाक से लौटने के लिए आभार प्रकट करते होए वेभ्व गुप्ता को धन्यवाद पत्र लिखिए please help tell me 100 words letter please help​

Answers

Answered by prathamkachawty
10

Explanation:

21, जी.टी.बी.नगर,

दिल्ली।

दिनांक 23 अप्रैल, 20XX

आदरणीय कैलाश मिश्रा जी,

नमस्कार !

कल मुझे एक डाक मिला। डाक खोलने पर मुझे यह देखकर अत्यन्त आश्चर्य हुआ साथ ही प्रसन्नता भी हुई कि उसमें मेरी खोई हुई वही परीक्षा प्रमाण पत्र मौजूद था, जिसके लिए मैं काफी परेशान था। पहले तो मैं विश्वास ही नहीं कर पाया कि वर्तमान युग में भी कोई व्यक्ति इतना भला हो सकता हैं, जो डाक-व्यय स्वयं देकर दूसरों की खोई वस्तु लौटाने का कष्ट करे। मैं आपका हार्दिक धन्यवाद करता हूँ। यह प्रमाण पत्र दोबारा आसानी से उपलब्ध नहीं होता तथा मेरे लिए यह एक अमूल्य वस्तु हैं। आपने मेरा प्रमाण पत्र लौटाकर मुझ पर बहुत बड़ा उपकार किया हैं। इसके लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूँगा।

एक बार पुनः मैं आपको धन्यवाद करता हूँ।

आपका शुभाकांक्षी,

इन्द्र मोहन

यहाँ पर मैने जो नाम एवं पता इस्तेमाल किया है उसे आप अपने अनुसार बदल सकते हैं |

आशा है कि इससे आपको सहायता मिली होगी |

MARK ME AS BRAINLIEST...

Similar questions