ख. 'फूल और काँटे ‘कविता के अनुसार सबकी आँखों में कौन खटकता है
(1) फूल (II) काँटा (III) कली (IV) पौधा
Answers
Answered by
1
Answer:
phool
Explanation:
i hope this will help you if it was helpful plz make brainylist
Answered by
0
फूल और काँटे ‘कविता के अनुसार सबकी आँखों में कांटा खटकता है।
विकल्प (ii)
- " फूल और कांटे " कविता में कवि कहते हैं कि फूल तथा कांटा एक ही पौधे पर जन्म लेते है परन्तु दोनों के स्वभाव में बहुत अंतर है।
- फूल का काम खुशबू फैलाना है अतः फूल अपनी सुगंध चारों ओर फैलाकर वातावरण सुगंधित कर देता है। अपने विभिन्न रंगों से लोगों में चेतना जागृत करता है, लोगों के जीवन की नई आशा जगाता है। सभी को जीना सिखाता है।
- फूल कांटों के साथ रहकर भी खुशबू फैलाना नहीं भूलता, वह किसी के साथ भेद भाव नहीं करता। अपनी खुशबू सभी को देता है।
- दूसरी ओर कांटा सबकी आंखों में खटकता है क्योंकि कांटे का काम है चुभना। यदि कोई फूल तोड़ने जाता है तो कांटा उंगलियों में घाव कर देता है। कपड़े फ़ाड़ देता है।
- कवि कहते है कि हमें फूलों से सीख लेनी चाहिए तथा हमें अपना जीवन फूल की तरह जीना चाहिए।
#SPJ,2
Similar questions
Physics,
3 months ago
Computer Science,
3 months ago
Math,
6 months ago
Hindi,
6 months ago
Math,
1 year ago