Hindi, asked by shivanichoudhary1408, 6 months ago

(ख) फादर जैसे सौम्य तथा स्नेहिल स्वभाव के व्यक्ति किस सवाल पर
झुंझला उठते थे
और क्यों?​

Answers

Answered by madeducators4
2

फादर जैसे सौम्य तथा स्नेहिल स्वभाव के व्यक्ति  झुंझला उठते थे |

Explanation:

  • हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के मार्ग में आने वाली समस्या तथा सवाल से फादर जैसे सौम्य तथा स्नेहिल स्वभाव के व्यक्ति इस सवाल से झुँझला जाते थे क्योंकि वह हिंदी भाषा से विशेष प्रेम करते थे |
  • वे हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में देखना चाहते थे एवं फादर कामिल बुल्के का हिंदी भाषा में विषय रूचि एवं लगाव था हिंदी के लिए समर्पित भाव से तल्लीन रहे फादर जब कुछ ऐसा सुनते थे तब वह झेल नहीं पाते थे |
  • अपने कॉलेज में हिंदी-संस्कृत विभाग के अध्यक्ष रहते हुए शोध कार्य तथा अध्ययन किया उन्होंने बाइबिल का हिंदी अनुवाद किया अंग्रेजी हिंदी कोर्स तैयार किया तथा ''ब्लूबर्ड'' का अनुवाद ''नील पंछी'' नाम से किया यह हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु प्रेरित करते रहें |
Similar questions