ख. गुरुदेव लेखक को देखते ही मुसकराकर पूछते, 'दर्शनाथा है
क्या?' इससे गुरुदेव के स्वभाव की कौन-सी विशेषता प्रकट होती
hai ?
Answers
Answered by
1
दिए गए प्रश्न का उत्तर निम्न प्रकार से दिया गया है।
- प्रस्तुत प्रसंग " एक कुत्ता और एक मैना " पाठ से लिया गया है।
- लेखक कहते हैं भी गुरु देव से मिलने जाते तो वे बंगला भाषा में गुरुदेव से कहते " एक भद्र लोक आपनार दर्शनेय जन्य ऐसे छेन " । तब गुरुदेव मुस्कुरा देते।
-लेखक जब बंगला भाषा में गुरुदेव से कहते तो लेखक को बाद में आभास होता कि यह भाषा बहुत पुस्तकिय है।
गुरुदेव ने लेखक का दर्शन शब्द पकड़ लिया, इसलिए जब भी असमय लेखक गुरुदेव के पास जाते, गुरुदेव पूछते " दर्शनार्थी है क्या ?"
- इससे गुरुदेव के सरल स्वभाव का पता चलता है क्योंकि यहां लोग समय - असमय दर्शनों के लिए चले आते है व मना करने पर भी नहीं जाते। जब भी लेखक असमय मिलने जाते गुरुदेव केवल मुस्कुरा देते।
Answered by
0
Answer:
इससे गुरुदेव के सरल स्वभाव का पता चलता है |
Similar questions