CBSE BOARD XII, asked by archanalmishra66, 3 months ago

ख) गांधीजी ने यरवदा जेल को यरवदा मंदिर क्यों कहा ? इससे गांधी जी की किस
विशेषता का पता चलता है?​

Answers

Answered by KhushiDas1234
0

Answer:

चूंकि, इसे जेल में डिजाइन किया था, इसलिए इसका नाम भी यरवदा चरखा रखा। इसे एक झोले में रखकर आसानी से कहीं ले जाया जा सकता था। आगा खान पैलेस पुणे के यरवदा इलाके मे स्थित एक ऐतिहासिक भवन

Answered by sus17
0

Answer:

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पुणे का गहरा नाता रहा है। गणतंत्र दिवस के मौके पर हम आपको बापू और पुणे के जुड़ाव के बारे में बताने जा रहे हैं। स्वतंत्रता आंदोलन में बापू को कई बार गिरफ्तार कर पुणे की यरवदा जेल और आगा खान पैलेस में नजरबंद रखा गया था। इन दोनों जगहों से बापू के जीवन की यादें जुड़ी हुई हैं। यरवदा जेल में ही बापू ने फोल्डिंग चरखा बनाया था, वहीं आगा खान पैलेस में 22 फरवरी 1944 को उनकी पत्नी कस्तूरबा गांधी ने अंतिम सांस ली थी।

इससेपता चलता है कि गांधीजी ऐसे व्यक्तित्व के इंसान थे कि वह जेल को भी एक मंदिर की तरह रखते थे ।

Similar questions