Hindi, asked by 4782dheeraj, 2 days ago

खड़ा हिमालय बता रहा है, डरो न आँधी पानी में,
डटे रहो तुम अपने पथ पर, सब संकट तूफानों में।

डिगो न अपने पथ से तुम, तो सब कुछ पा सकते हो प्यारे,
तुम भी ऊँचे उठ सकते हो, छू सकते हो नभ के तारे।

अटल रहा जो अपने पथ पर, लाख मुसीबत आने में,
मिली सफलता उसको जग में, जीने में मर जाने में।

जितनी भी बाधाएँ आई, उन सबसे ही लड़ा हिमालय,
इसीलिए तो जगत भर में, हुआ सभी से बड़ा हिमालय।
मुसीबत आने पर हमें क्या करना चाहिए ?


जगत भर घूमना चाहिए


अपने पथ पर अटल रहना चाहिए


सब कुछ पाना चाहिए


आलसी बने रहना चाहिए

Answers

Answered by akushwaha54369
0

Answer:

अपने पथ पर अटल रहना चाहिए।

Similar questions