(ख) हामिद व उसके परिवार की आर्थिक स्थिति का वर्णन कीजिए।
Answers
हामिद व उसके परिवार की आर्थिक स्थिति का वर्णन
ईदगाह' भारत के महान कहानीकार मुंशी प्रेमचंद की एक कहानी द्वारा लिखी गई है। यह कहानी एक लड़के के प्रति दादी के लिए प्यार और भावना की है | इस कहानी में छोटा लड़का जिसके मां-बाप की मौत हो चुकी थी, और वो अपनी दादी के पास रहता था और बहुत प्यार करता था|
हामिद व उसके परिवार की आर्थिक अच्छी नहीं थी | ईद के दिन भी उसके घर में अन्न का दाना तक नहीं है और ना पैसे कुछ भी सामना ले ने के लिए |
अमीना क्यों उदास थी क्योंकि उसे अपने बच्चे हमीद को देने के लिए ₹3 के अलावा कुछ भी नहीं थे ना तो पहनने को अच्छे कपड़े थे ना खाने को अच्छे सामान यह देख कर उसे बहुत बुरा लग रहा था कि सभी गली के बच्चे अच्छे कपड़े अच्छे टोपियां अच्छे जा मैं चप्पल पहन रहे लेकिन उनका बच्चा कुछ नहीं पहन रहा कुछ खा नहीं रहा | हामिद की वृद्ध दादी, अमीना, दूसरों के लिए सुई का काम करके अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करती हैं। हामिद दिल से अपनी दादी को बहुत प्यार करता था और उसका दिन बहुत भावुक था|