Science, asked by nachikumar3203, 11 months ago

(ख) इनमें से कौन जल के साथ तेजी से क्रिया करता है-
(अ) सोडियम (ब) कैल्सियम
(स) मैगनीशियम
(स) लोहा

Answers

Answered by ritika16181
0

Answer:

Hey mate here's your answer

Explanation:

Sodium

Answered by bhatiamona
0

सही जवाब है..  

(अ) सोडियम  

Explanation:

सोडियम एक अत्यंत सक्रिय धातु है, जो जल के साथ तीव्रता से क्रिया करती है। सोडियम एक अत्यन्त क्रियाशील धातु है, इसे हवा में खुला नहीं रखा जा सकता। इसे किसी केरोसीन युक्त बर्तन में बंद कर रखा जाता है। हवा में खुला छोड़ देने पर ये ऑक्सीजन के साथ क्रिया करके ऑक्साइड बना देती है।

सोडियम धातु के टुकड़े पर पानी की चंद बूंदे डालने तो तो यह पानी से तुरंत क्रिया करके सोडियम हाइड्रोक्साइड नामक क्षार बनाता है और साथ ही हाइड्रोजन गैस की उत्पत्ति होती है। सोडियम धातु पर जल की चंद बूंदे छिड़कने से उसमें तेजी से धुआ निकलता है और वह तेजी से आग पकड़ लेती है।

Similar questions