Hindi, asked by rishiraj77, 6 months ago

(ख) इस कविता में नारी के प्रति व्यक्त विचारों पर टिप्पणी लिखिए-​

Answers

Answered by shishir303
0

(ख) इस कविता में नारी के प्रति व्यक्त विचारो पर टिप्पणी कीजिये।

► इस कविता में नारी के प्रति जो भी विचार व्यक्त किए गए हैं, वह सम्मानजनक नहीं है। नारी को इस कविता में निम्न दर्जे का दर्शाया गया है। किसान की बहू लछमी को किसान के बेटे की मृत्यु का दोषी माना जाता है, जबकि किसान के बेटे को जमींदार के लोगों ने मारा था, लेकिन बहू को अपशकुनी माना लिया जाता है। किसान की बहू जब आत्महत्या कर लेती है तो वो अपनी बहू के मरने का उसे उतना दुख नही होता जितना की उसे अपने पुत्र के मरने का होता है, उसकी पत्नी तो दूसरी भी आ सकती है, वो तो पैरों की जूती के समान है, जब चाहे बदल हो। इस तरह इस कविता में नारी को निम्न दर्जे का दिखाया गया है। ये हमारे समाज में नारी के साथ हो रहे बर्ताव की वास्तविक तस्वीर बताती है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

‘वे आँखें’ इस पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼  

उजरी कौन थी? किसान से उसका भावनात्मक लगाव स्पष्ट कीजिये।  

https://brainly.in/question/24102398  

..........................................................................................................................................  

किसान की बहू को लछमी थी, यद्यपि पति घातिन' क्यों कहा गया है ?  

https://brainly.in/question/29036829  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

Similar questions