Chemistry, asked by latisha005986, 2 months ago

ख) इस वर्ष दसवीं की बोर्ड की परीक्षा रद्द हो गई | इस विषय पर दो मित्रों के

बीच संवाद लिखें​

Answers

Answered by livyanshibhardwaj7d2
1

Answer:

Hope it will help you.

Explanation:

राम - नमस्ते,राजू।

राजू - नमस्ते, तुम कैसे हो?

राम- मैं ठीक हुँ। तुम कैसे हो?

राजू - मैं भी ठीक हुँ। तुम्हें तो पता ही होगा कि हमारी परीक्षाएं रद्द कर दी गई है।

राम - हाँ, मुझे पता है। पर यह अच्छा नहीं हुआ।

राजू - हाँ, तुम सही कह रहो हो। हमने परीक्षा की बहूत तैयारी करी थी।

राम - पर यह भी हमारी भलाई के लिए ही हुआ है।

राजू - हाँ, चलो ठीक है। मैं चलता हूँ।

राम - मैं भी चलता हूँ।

Similar questions