CBSE BOARD XII, asked by sureshraina1529, 2 months ago

(ख) 'जूझ' कहानी आधुनिक किशोर-किशोरियों को किन जीवन मूल्यों की प्रेरणा दे
सकती है? लिखिए।​

Answers

Answered by ananyaanuj2006
6

लेखक मराठी पढ़ाने वाले अध्यापक न.वा.सौंदगलेकर की कला व कविता सुनाने की शैली से बहुत प्रभावित हुआ। सौंदगलेकर मास्टर स्वयं कवि थे तथा वे अनेक मराठी कवियों के चरित्र और संस्मरण सुनाते, इसलिए उसे महसूस हुआ कि कविता लिखने वाले भी हमारे जैसे मनुष्य ही होते हैं। कवियों के बारे में सुनकर तथा कविता सुनाने की कला-ध्वनि, गति, चाल आदि सीखने के बाद उसे लगा कि वह अपने आस-पास, अपने गाँव, अपने खेतों से जुड़े कई दृश्यों पर कविता बना सकता है। वह भैंस चराते-चराते फसलों या जंगली फूलों पर तुकबंदी करने लगा। वह हर समय कागज़ व पेंसिल रखने लगा। वह कविता को मास्टर को दिखाता। इस प्रकार उसके मन में कविता-रचना के प्रति रुचि उत्पन्न हुई।

Similar questions