Hindi, asked by gemsina, 3 months ago

खिक
1. विराम का क्या अर्थ है? रुकना यारा
2. सभी विराम चिह्नों के नाम बताइए।
3. वाक्य के अंत में कौन-से विराम चिह्न प्रयुक्त होते हैं?
लिखित
1.विराम चिहन की आवश्यकता क्यों है?
12. इकहरे व दोहरे उद्धरण चिह्न में अंतर स्पष्ट कीजिए।
fo
निदन लगाइए-​

Answers

Answered by Cutebebegirl
0

Answer:

1)

विराम शब्द का अर्थ है ठहराव या रुक जाना। एक व्यक्ति अपनी बात कहने के लिए, उसे समझाने के लिए, किसी कथन पर बल देने के लिए, आश्चर्य आदि भावों की अभिव्यक्ति के लिए कहीं कम, कहीं अधिक समय के लिए ठहरता है। भाषा के लिखित रूप में उक्त ठहरने के स्थान पर जो निश्चित संकेत चिह्न लगाये जाते है, उन्हें विराम–चिह्न कहते है।

2)

महत्त्वपूर्ण विराम–चिह्न–

* अल्प विराम — ( , )

* अर्द्ध विराम — ( ; )

* पूर्ण विराम — ( । )

* प्रश्नवाचक चिह्न — ( ? )

* विस्मयसूचक चिह्न — ( ! )

* अवतरण या उद्धरण चिह्न :

(i) इकहरा — ( ‘ ’ )

(ii) दुहरा — ( “ ” )

* योजक चिह्न — ( – )

* कोष्ठक चिह्न — ( ) { } [ ]

* विवरण चिह्न — ( :– )

* लोप चिह्न — ( …… )

* विस्मरण चिह्न — ( ^ )

* संक्षेप चिह्न — ( . )

* निर्देश चिह्न — ( – )

* तुल्यतासूचक चिह्न — ( = )

* संकेत चिह्न — ( * )

* समाप्ति सूचक चिह्न — ( – : –)

3)

* पूर्ण विराम — ( । )

* पूर्ण विराम — ( । )

* प्रश्नवाचक चिह्न — ( ? )

* विस्मयसूचक चिह्न — ( ! )

* संक्षेप चिह्न — ( . )

* समाप्ति सूचक चिह्न — ( – : –)

4)

भाषा में लेखन की शुद्धता के लिए विराम चिन्हों का बहुत महत्व है। इनसे वक्ता या लेखक को अपने भावों या विचारों को स्पष्ट करने में आसानी होती है। इनके प्रयोग से अर्थ का अनर्थ नहीं होने पाता। साथ ही यदि विराम चिन्ह का वाक्य में सही से प्रयोग न किया जाए तो भी वाक्य अर्थहीन और अस्पष्ट या फिर एक दूसरे के विपरीत हो जाता है।

5)

दोहरा उद्धरण चिह्न (“……”)

दोहरा उद्धरण चिह्न (“……”)किसी व्यक्ति के कथन को मूल रूप में उद्धृतक करने के लिए दोहरे उद्धरण चिह्न (“……..”) का प्रयोग किया जाता है।जैसे: “स्वराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है” -लोकमान्य तिलक।

इकहरा उद्धरण चिह्न (‘……’)

इकहरा उद्धरण चिह्न (‘……’)किसी के उपनाम, लेख, समाचारपत्र या पुस्तकों के शीषकों को उदघृत करते समय इकहरे उद्धरण चिह्न (‘……’) का प्रयोग किया जाता है। जैसे:(क) अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’

Similar questions