Hindi, asked by niteshekka078, 9 months ago

ख) कुछ लोग आप से कठोर बातों में बात
करते हैं ,काम पड़ने पर मीठा बोलते हैं क्या
आपको यह पसंद है आपका व्यवहार बोलने
के हिसाब से कैसा है?​

Answers

Answered by hanshu54
1

Explanation:

किसी ने सही ही कहा है... जब तक सामने वाला अपना मुंह नहीं खोलता, तब तक उसके चरित्र की व्याख्या कर सकना कठिन है। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के चेहरे-मोहरे के आधार पर उसके व्यक्तित्व को कुछ प्रतिशत तक जाना तो जा सकता है लेकिन यह अनुमान कितना सटीक बैठता है यह कहना मुश्किल हो जाता है।

बोलने का ढंग

परन्तु जब व्यक्ति स्वयं ही ऐसे लक्षण दे जिससे उसके चरित्र का खुलासा हो तो इससे अच्छा क्या है। ऐसा ही एक तरीका है व्यक्ति के बोलने के तरीके से उसके व्यक्तित्व को भांप सकना।

इससे पता चलता है व्यवहार

हमारे बड़े-बुज़ुर्गों के लिए यह कला काफी आसान है। उन्हें ज़िंदगी का तजुर्बा है और वह इसी तजुर्बे के आधार पर यह भांप लेते हैं कि सामने वाला इंसान उनसे सच बोल रहा है, झूठ बोल रहा है या कुछ छिपा रहा है। बड़े लोगों में व्यक्ति को पहचानने की कला होती है, उनकी तजुर्बेदार आंखें हर गलती को पकड़ लेती हैं।

Similar questions