Hindi, asked by ss9873631, 17 days ago

(ख) कांग्रेस के सभापति मौलाना अबुल कलाम आज़ाद तथा गांधी जी ने क्या स्पष्ट कर
दिया था?​

Answers

Answered by a1148
5

Answer:

मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का जन्म 11 नवंबर 1888 को सऊदी अरब के मक्का शहर में एक भारतीय परिवार में हुआ.

भारत में 1857 की असफ़ल क्रांति के बाद उनका परिवार मक्का चला गया था.

उनके पिता मौलाना खैरुद्दीन साल 1898 में परिवार सहित भारत लौट आए और कलकत्ता में बस गए. आज़ाद को बचपन से ही किताबों से लगाव था. जब वे 12 साल के थे तो बाल पत्रिकाओं में लेख लिखने लगे.

साल 1912 में आज़ाद ने अल-हिलाल नाम की एक पत्रिका निकालनी शुरू की. यह पत्रिका अपने क्रांतिकारी लेखों की वजह से काफी चर्चाओं में रही. ब्रिटिश सरकार ने दो साल के भीतर ही इस पत्रिका की सुरक्षा राशि ज़ब्त कर दी और भारी जुर्माना लगाकर उसे बंद करवा दिया.

1916 आते-आते आज़ाद को बंगाल से बाहर चले जाने का आदेश दे दिया गया और रांची में नज़रबंद कर दिया गया.

Answered by jasnishbassan
7

Answer:

कोंग्रेस के सभापति मौलाना अबुल कलाम आज़ाद तथा गांधी जी ने यह स्पष्ट कर दिया कि उनका अगला कदम होगा ब्रिटिश सरकार के प्रतिनिधि, वायसराय से मुलाकात करना है और संयुक़्त राष्ट्रों के मुख्य अधिकारियों से एक सम्मानपूर्ण समझौते के लिए अपील करना।

Similar questions
Math, 9 months ago