English, asked by soumyaraj2212, 7 months ago

खिक-
क. हेलेन केलर के माता-पिता का क्या नाम था?
व. हेलेन के पिता क्या करते थे?
T. हेलेन केलर का जन्म कब हुआ?
घ. जन्म के समय हेलेन कैसी बच्ची थी?
5. बुखार ने बच्ची को क्या बना दिया?
नखित-
5. शारीरिक अपंगता को कैसे परास्त किया जा सकता है?
व. हेलेन केलर ने चाय पार्टी में लोगों को क्या समझाया?
के मनसे कठिन दिन कौन-से थे?​

Answers

Answered by sunita1986rajwade
3

Answer:

(क) हेलन केलर के माता का नाम कैथरीन रेड कलर है और उनके पिता का नाम author h केलर है।

(ख) हेलन के पिता समाचार पत्र के एडिटर थे।

(ग) 27 जून 1880 में हेलेन केलर का जन्म हुआ ।

(घ) हेलेन केलर का जब जन्म हुआ तब वह बाकी बच्चों की तरह ही थी।

Answered by vikasbarman272
0

सभी प्रश्नों के उत्तरः

1. हेलन के पिता का नाम अर्थर हेनले केलर और उनकी माता का नाम केट एडम्स केलर था ।

2. हेलन केलर के पिता सेना में एक अधिकारी के तौर पर कार्यरत थे।

3. हेलेन केलर का जन्म दिनांक 27 जून 1880 को हुआ था । वह उत्तरी अलबामा नाम के शहर टस्कम्बिया में पैदा हुई थी ।

4. हेलेन केलर जन्म के समय एक स्वस्थ बच्ची थी । वे सभी बच्चो की तरह सामान्य ही थी ।

5. बुखार ने बच्ची को दृष्टिबाधित और बधिर बना दिया था ।

6. दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर शारीरिक अपंगता को पराजित किया जा सकता है।

7. हेलेन केलर ने एक चाय पार्टी आयोजित कर उसमें लोगों को समझाया कि हमे विकलांग लोगो को मजाक नही बनाना चाहिए । मजाक बनाने के बजाय हमे उनकी सहायता करनी चाहिए ।

8. बचपन मे जब उन्हें पेट की बीमारी और मस्तिष्क की बीमारी के कारण अनेक कठिनाई झेलनी पड़ी थी जो उनके जीवन के सबसे कठिन दिन थे ।

For more questions

https://brainly.in/question/37260759

https://brainly.in/question/50783072

#SPJ2

Similar questions